Exam

Du Jat Entrance Exam Datesheet Announced

दिल्ली यूनिवर्सिटी में नए अकैडमिक सेशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम 6 सितंबर से शुरू होंगे। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सभी अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। एंट्रेंस एग्जाम 11 सितंबर तक चलेंगे।

SEE ALSO:Essay on Rise of Shadow Entrepreneurship

Debate On How Disaster, Disease have altered Hemlines In the Past 

Debate On Focusing On Women With Disabilities

एग्जाम तीन शिफ्ट में सुबह 8 से 10 बजे, 12 से 2 बजे और शाम 4 से 6 बजे होंगे। 6 सितंबर को पीजी और एमफिल पीएचडी के कई कार्य के लिए एंट्रेंस होंगे एमकॉम, एमए इंग्लिश, एमए पॉलिटिकल साइंस, एमएससी कंप्यूटर साइंस, एमए फ्रेंच समेत 33 प्रोग्राम के लिए एंट्रेंस तीन पारी में होंगे। 7 सितंबर को बीबीए, बीएमएस, बीबी के लिए जॉइंट एडमिशन टेस्ट (JAT) होगा। बीए ऑनर्स मल्टीमीडिया एंड मास कम्युनिकेशन समेत बीएड स्पेशल एजुकेशन और कुछ मास्टर्स और पीएचडी के एंट्रेंस होंगे। 8 सितंबर को मास्टर, पीएचडी, एमफिल के 22 कोर्सेज के लिए एंट्रेंस होंगे 9 सितंबर को बीपीएड, बीटेक (आईटी एंड मैथमेटिक्स इनोवेशंस), बीए, एलएलबी एग्जाम होगा। 10 सितंबर को बीए ऑनर्स ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंसेज, बीएलएड, बीएससी फिजिकल एजुकेशन, हेल्थ एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंसेज समेत मास्टर, एमफिल, पीएचडी के 33 कोर्स के एंट्रेंस एग्जाम होंगे। 11 सितंबर को पांच साल के जर्नलिज्म कोर्स, बीसीए समेत

कई मास्टर, एमफिल, पीएचडी प्रोग्राम के एंट्रेंस होंगे। डीयू में 9 यूजी कोर्स के लिए एप्स एग्जाम होंगे। करीब 75 पीजी कोर्स और एमफिल-पीएचडी में एडमिशन के लिए

SEE ALSO:Speech on Rise of Shadow Entrepreneurship

Essay On How Disaster, Disease have altered Hemlines In the Past

Essay On Focusing On Women With Disabilities

एंट्रैंस होंगे एट्ैंस एग्जाम कंप्यूटर पर आधारित ऑनलाइन एग्जाम ही होंगे। इस बार 20 शहरों में एंट्रेंस एग्जाम होंगे। अहमदाबाद, बैंगलोर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नै, दिल्ली एनसीआर, गुवाहाटी, हैदराबाद, इम्फाल, जयपुर, जम्मू, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, पटना, रांची, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम, वाराणसी में एंट्रेंस होंगे। दिल्ली एनसीआर में दिल्ली, गुड़गांव, फरीदाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा,

5 दिन में होंगे यूपी, पीजी, एमफिल और पीएचडी में एडमिशन के लिए टेस्ट एग्जाम तीन शिफ्ट में सुबह 8 से 10,12 से 2 और शाम 4 से 6 बजे होंगे

SEE ALSO: Debate on Rise of Shadow Entrepreneurship

Essay on Trust on Vaccines Is the Challenge of 2021

Speech on What Can We Learn from a Year of Intense Digital Dependence?

NET 16 सितंबर से, इग्नू पीएचडी एंट्रेंस 4 अक्टूबर को यूजीसी के NET का एंट्रेंस एग्जाम 16 सितंबर से शुरू होगा। यूजीसी नेट (जून) 6,7,18 सितंबर और 21 से 25 सितंबर तक होगा। नैशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यह तारीखें जारी की है। इसके अलावा, इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी के एमबीए के लिए 15 सितंबर को एग्जाम होगा और पीएचडी एंट्रेंस एग्जामिनेशन 4 अक्टूबर को होगा। ऑल इंडिया आयुष पीजी एट्रेस टेस्ट 28 सितंबर से और इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च का एड्रेस 7 और 8 सितंबर को होगा।

Facebook Comments
error: Content is protected !!